खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा
मंडावा. हनुमानपुरा संरपच श्रीमती कमलेश दुलड ने कहा कि लोहपुरुष व आजादी आन्दोलन के अगुवा व पूर्व पीसीसी चीफ सरदार हरलाल सिंह के आदर्श आज के सामाजिक परिपेक्ष्य मे नई पीढी को सही मार्ग दर्शन देने योग्य है। सरदार जी के आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए।
वे सोमवार को हनुमानपुरा स्थित सरदार वाटिका मे सरस्वती विद्या मन्दिर उमावि मंडावा के विद्यार्थियो के भौगोलिक शैक्षणीक भ्रमण कार्यक्रम मे बोल रही थी। उन्होने कहा कि सरदार जी की मानवतावादी सोच अभी समाज के पुन:निर्माण के लिए उनका मार्ग दर्शन वर्तमान मे भी प्रांसगिक है। इस अवसर पर विद्यार्थियो ने गॉव के भौगोलिक पृष्ठभूमी का अवलोकन. विश्लेषण व अध्यापन किया। विद्यालय के निदेशक सुभाष चन्द्र कडवासरा,सुरेन्द्र कुमार व योगेश टोडासरा भी विद्यर्थियो के भ्रमण दल के साथ थे।