Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट़्रीय कृमि मुक्ति जागरूकता दिवस के रूप मे मनायी

खबर - असलम सिरोहा 
मलसीसर.  कस्बे के पेसिफिक इ्रंटरनेशनल स्कूल मे बुधवार को राष्ट़्रीय कृमि मुक्ति  जागरूकता दिवस के रूप मे मनायी गई । इस मौके पा संस्था निदेशक सुशील कुमार ने  शिक्षको के सहयोग से राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षा प्रथम से कक्षा नौ  के विधार्थियो को कृमिनाशक दवा दी गई । प्रधानाध्यापिका ईन्दू शर्मा ने विधार्थियो को कृमि संकरमण के कारण व निवारण के उपाय के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए स्वच्छता के बारे मे खाना हाथ साफ करने के बाद खाने,नाखुन काटने एवं साफ सफाई से बिमारियो से बचाव के बारे मे विधार्थियो को जागरूक किया प्इस मौके पर विधालय स्टाफ व विधार्थी अभिभावको सहित कई लोग मौजूद थे ।