Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डाॅ.नरोतम पुजारी बने गोशाला अध्यक्ष

खबर - अरविन्द मिश्रा 
सालासर-निकटवर्ती गांव ढाणी रिणवां में श्री बालाजी गौषाला समिती की एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें गौषाला समिती के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में गौषाला अध्यक्ष मालूराम बूडिया ने आगामी कार्यकाल के लिए समिती के अध्यक्ष पद हेतू सालासर के डाॅ.नरोतम पुजारी का नाम प्रस्ताव में रखा गया जिस पर समिती के पदाधिकारीयों ने सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को मानते हुए पुजारी को अध्यक्ष पद पर आसीन किया। पुजारी अध्यक्ष बनने के बाद हुई बातचीत में बताया की गौषाला परिसर में गायों की सेवा का पुण्य कार्य सौंपा है जिसमें तन मन धन से गौवंषों की सेवा की जायेगी और गौषाला में कीसी भी कार्य केा पूरा करने के लिए सभी समिती के सदस्यों को साथ लेकर किया जायेगा। इस अवसर पर समिती के सचिव कालूराम ढाका, कोषाध्यक्ष गोपालदास, अजीतसिंह एवं गा्रमीणजनों ने डाॅ.नरोतम पुजारी को माला पहनाकर स्वागत किया।