Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिलानी में राजकिय विधालय क्रमोनित करने व तहसील कार्यालय के लिये धरना प्रदर्शन किया

खबर - दर्पण खण्डेलवाल 
पिलानी  - पिलानी नगर पालिका कार्यालय के सामने गुरूवार को पिलानी में सरकारी विधालय को क्रमोनित करने व तहसील कार्यालय खुलवाने तथा पिलानी में सीएचसी खुलवाने के मांग को लेकर राजस्थान सरकार के विरोध में छात्र नेता कविन्द्र बडगुर्जर के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रर्दषन आयोजित किया गया । धरने के दौरान छात्र नेता प्रमोद कौषिक ने बताया कि राज्य सरकार के विरोध में हमारी मांगो को लेकर किये गये आन्दोलन में पिलानी के सभी वर्ग व समाज के नागरीको ने हमारा भरपुर सहयोग मिला है । पिलानी के नागरीको के सहयोग को साथ लेकर भविष्य में पिलानी में एक बडा आन्दोलन षुरू कर सरकार को आमरण अनषन करने की चेतावनी दी । कौषिक ने बताया कि हम लोग पिछले 2013 से पिलानी में हमारी मांगो को लेकर राज्य सरकार को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन राज्य की वसुंधरा सरकार ने 8 मार्च 2016 को वर्ष 2016-17 के बजट पेष के दौरान पिलानी के लिए कोई धोषणा नही की गई । राज्य सरकार द्वारा इस बजट के दौरान नाही तो सरकारी विधालय को क्रमोनित किया गया नाही तहसील कार्यालय खोलने की नाही सरकारी प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र के लिए क्रमोनित किया गया । इन सभी मांगो को मनवाने के लिए सरकार के विरोध में हमारी मांगे नही माने जाने तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा । हमारे  इस धरने का पिलानी युथ क्लब के अध्यक्ष राजेष फाॅरमैन व जन कल्याण संस्था के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला । धरने में छात्र नेता सुनिल सिंधल , अनिल मीणा , पंकज मेधवाल , विकाष खटाण , राजेष रोहिला , भरतलाल षर्मा , बजरंग लाल आलडिया , जयसिंह ष्षेखावत , पवन ष्षेखावत , गजानन्द ष्षर्मा , फरमान अली चैहान , पुर्व प्रधानाचार्य महिपालसिंह , दीपक नायक सहित बडी संख्या में छात्र संग के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इसी क्रम में पिलानी में सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र खुलवाने के लिए पिलानी स्थित भगतसिंह सर्किल पर पिलानी के युवा कार्यकर्ताओं की आर टी आई कार्यकर्ता मानसिंह भगिना , काॅमरेड रतन जोगी व रोहित षर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर  जनवादी मार्चा पिलानी का गठन किया गया । बैठक में रतन जोगी को इस मोर्चे का सर्वसम्मती से कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि पिलानी विकाष कार्यो के लिए भविष्य में इसी मोर्चे के नेतृत्व में हमारी मांगो को मनवाने के लिए आन्दोलन व धरना प्रर्दषन किया जायेगा ।