’’स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन’’
आस्ट्रेलिया के लम्बी दूरी के धावक पैट्रिक फार्मर कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगा रहे हैं दौड़
ब्यावर। आस्ट्रेलिया के लम्बी दूरी के धावक श्री पैट्रिक फार्मर (पैट फार्मर) ’’स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन’’ के तहत 2 मार्च को ब्यावर उपखण्ड की सीमा में प्रवेश करेंगे। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित यह दौड़ 26 जनवरी 2016 को कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्रारम्भ की गई है, जो राजस्थान में 27 फरवरी से 9 मार्च 2016 तक रहेगी। उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र अजमेर संजय जौहरी के अनुसार ’’स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन’’ के सफल आयोजन में पर्यटन विभाग, यात्रा मार्ग में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग तथा सूचना व जनसम्पर्क विभाग सहभागी हैं। उन्होंने बताया कि यह दौड़ अजमेर जिले के ब्यावर उपखण्ड की सीमा में 2 मार्च को प्रातः 8 बजे पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के शेेरों का बाड़ा से प्रवेश करेगी, यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा। जौहरी ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के निर्देशानुसार ’’ स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन’’ के स्वागत आदि से संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौड़ का 2 मार्च को पहला पड़ाव श्रीसीमेन्ट गेस्ट हाउस ब्यावर, दूसरा पड़ाव 3 मार्च को ऐम्बेसेडर होटल अजमेर अथवा अनन्ता स्पाॅ एण्ड रिसोर्ट लीलासेवड़ी में एवं तीसरा पड़ाव 4 मार्च को फूलमहल पैलेस किशनगढ़ में होगा। लम्बी दूरी के धावक पेट फार्मर द्वारा 3 मार्च को सायं 6 बजे अजमेर में प्रेस मीट का आयोजन भी किया जाएगा