Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा सुंदर दास का लक्खी मेला अपने पूरे परवान पर



खबर - नरेंद्र स्वामी
सिंघाना -उपखंड के गाडराटा ग्राम में लगने वाला बाबा सुंदर दास का मेला अपने पूरे परवान पर है। जानकारी के के अनुसारगाडराटाग्राम में लगने वाला बाबा सुंदर दास का लक्खी मेला जोकि तीन दिवसीय होता है अपने पूरे चरम सीमा पर है।मुख्य रूप से यह मेला किसान वर्ग के लिए माना जाता है बाबा सुंदर दास कोसांपों के देवता के रूप में भी माना जाता है आसपास तथा हरियाणा क्षेत्र सभी श्रद्धालु यहां अपनी मन्नत पूरी करने के लिए आते हैं यहां पर लोग बच्चों और गठ जोड़े की जांच भी लगाते हैं।मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने 40 सीसीटीवी कैमरे का सेट लगाया है जिसका कंट्रोल रूम में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है वही पुलिस उपअधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी दीकि आरएसी की टुकड़ी सहित पुलिस में महिला पुलिस का जाता चप्पे-चप्पे पर तैनात है मेले से पूर्व ही मेल में लगने वाली दुकानों को रोड से 20 मीटर दूर करके श्रद्धालुओं के लिए रास्ता चौड़ा किया गया जिस से आने-जाने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।मेले में प्रसाद, चकरी झूला बच्चों के खेलकूद का सामानमिल रहा है।महिलाएं जमकर खरीदारी का आनंद उठा रही है वही बच्चे मेले में घूम घूम कर मेले का आनंद उठा रहे हैं। मेले में आने वाला हर एक श्रद्धालु बाबा सुंदर दास की जय जय कार करता हुआ सभा मंडल में पहुंचकर दर्शन कर रहा है।