Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Dundlod Public School में 23 दिसंबर से शुरू होगा Annual Sports Meet, चार दिन चलेगा रोमांच


डूंडलोद। 
डूंडलोद पब्लिक स्कूल, डूंडलोद में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का 23 दिसंबर से आगाज़ होकर 26 दिसंबर को समापन होगा। चार दिवसीय इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया जाएगा।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य वित्त आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू जिला अध्यक्ष सुश्री हर्षिनी कुलहरि करेंगी। 


डूंडलोद शिक्षण संस्थान के सचिव बी.एल. रणवा ने बताया कि विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की परंपरा वर्ष 2002 से लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि संस्थान के अनेक विद्यार्थी आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।


प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल हॉर्स राइडिंग , क्रिकेट , टेबिल टेनिस और बैडमिंटन ,वॉलीबॉल , बास्केटबॉल सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।