खबर - लक्की कुमार अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।कस्बे में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा का शुभारंभ प्रात:काल आठ बजे से गोपीनाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।भव्य कलश यात्रा गोपीनाथ मंदिर के प्रागंण से शाही लवाजमे के साथ शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई कथा स्थल सरस्वती मैरिज गार्डन पहुँची।भव्य कलश यात्रा के साथ साथ श्रीमद् भागवत कथा को नगर भ्रमण करवाया गया। वहीं सामवार को श्रीमद् भागवत कथा का दोपहर दो बजे से सायंकाल छ: बजे तक श्रीमद् भागवत महात्मय एवं राजा परिक्षित-शुकदेव गंगा तट समागम की कथा का वाचन वृदावंन धाम के आचार्य मुकेश शास्त्री ने किया।