Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्व. पं. मन्मथ की 14वीं पुण्यतिथि पर नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

सीकर। शेखावाटी जनपद के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं सीकर नगर परिषद के प्रथम सभापति एडवोकेट स्व. पं. मन्मथ कुमार मिश्र की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन बजाज रोड़ रोड़ सम्राम सिनेमा के पास स्थित बिन्दल आई हॉस्पिटल मे किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे रोगियों ने चिकित्सा करवाकर शिविर का लाभ उठाया। प्रन्यास के एडवोकेट हरीश मिश्रा ने बताया कि इस शिविर मे डॉ. नरेन्द्र चौहान ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं दी। उनके द्वारा इस शिविर मे 180 नेत्र रोगियों की जांच की गई तथा उन्हे दवाई वितरित की गई। इस शिविर मे 36 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भी चिन्हित किया गया। इस बार भी स्व. पं. मन्मथ कुमार योगेन्द्र मिश्र स्मृति प्रन्यास द्वारा पं. मन्मथ कुमार मिश्र की पुण्यतिथि पर लगातार छठा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। शिविर के अंत मे स्व. पं. मन्मथ कुमार योगेन्द्र मिश्र स्मृति प्रन्यास की ओर से डॉ. नरेन्द्र चौहान एवं बिन्दल आई हॉस्पिटल के स्टाफ को अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोमेन्द्रमोहन मिश्र, कृष्णकुमार मिश्र, योगेश मिश्र, हुलास तिवाड़ी, कमल डोलिया सहित अनेक गणमान्यजन भी उपस्थित थे।