खबर - विकास कनवा
गुढागौडजी -बडागांव कस्बे मे कुछ ही एक लोगो ने आम रास्ते मे अतिक्रमण कर रखा था जिससे कालोनी मे जाने वाला रास्ता अवरुध हो गया बड़ागांव युवा मंच के नेत्तृव मे ग्रामीणो ने गुढागौडजी नायब तहसीलदार शिवनाथ सिंह को अतिक्रमण हटाने का ज्ञापन दिया । नायब तहसीलदार ने पटवारी को मौके कि रिपोट पैश करने के आदेश दिया ।नायब तहसीलदार ने ग्रामीणो को जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।ज्ञापन देने वालो मे दीपेन्द्र सिंह , भवंर लाल सैनी ओमप्रकाश सैनी गफूर भाई ,छोटेलाल गहन , महेन्द्र सैनी ,सदींप सैनी, गिरवर सिंह, योगेन्द्र सिंह , किशन सिंह , हीरालाल सोनी ,आदि लोग मौजूद थे इसी प्रकार सीताराम जी का नोवडा की ढाणी मे सार्वजनिक कुएं की गुण के पास हो रहा अतिक्रमण का भी ज्ञापन दिया गया