Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुश्ती में नीमेड़ा, जूड़ों में भोजमेड व सॉफ्टबाल में जालपाली (मूंडरू) ने जीती चैम्पियनशिप

खबर - लक्की अग्रवाल 
श्रीमाधोपुर. १६वीं जिला स्तरीय कुश्ती, जूूडों, सॉफ्टबॉल १४ आयु वर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन राउप्रावि पुष्पनगर श्रीमाधोपुर में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी नारायणलाल राव के मुख्य आतिथ्य व बीईईओ महेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को हुआ। प्रतियोगिता संयोजक रामस्वरूप रोलाणियां वं क्र ीडा प्रभारी उदयकरणसिंह शेखावत ने बताया कि कुश्ती वर्ग में सबसे अधिक १५ अंक लेकर राउमावि नीमेड़ा विजेता व राउमावि भगेगा उपविजेता, जूड़ों छात्र वर्ग में टैगोर स्कूल खंडेला विजेता तथा राउमावि रामपुरा उपविजेता रही। छात्रा वर्ग जूड़ों में रामावि भोजमेड़ विजेता तथा राउप्रावि पुष्पनगर उपविजेता रही।  सॉफ्ट बॉल छात्र वर्ग में राउप्रावि जालपाली-मूंडरू विजेता तथा रामावि सिमारला जागीर उपविजेता रही। सॉफ्ट बॉल छात्रा वर्ग मेें राबाउवि मऊ विजेता व रामावि सिमारला जागीर उपविजेता रही।