राजस्थान के सातों सभाग के प्रभारी नियुक्त
कोटा - कायस्थ महापंचायत की तैयारियांे को लेकर राजस्थान के सातों संभाग प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है । इसी के तहत कुलदीप माथुर को कोटा संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है। कायस्थ महापंचायत के आयोजक और संयोजक अनिल सक्सेना ने शुक्रवार को कोटा के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के बाद कोटा संभाग के वरिष्ठ कायस्थ समाजसेवियों की सहमति से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर को कोटा संभाग का प्रभारी और कायस्थ समाज कोटा के अध्यक्ष एन.आर.सक्सेना को संरक्षक नियुक्त किया है। श्री चित्रगुप्त मंदिर मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित कायस्थ महापंचायत की तैयारियांे हेतू संयोजक अनिल सक्सेना के द्वारा पूरे राजस्थान प्रदेश का दौरा कर रणनीति को अतिंम रूप दिया जा रहा है। इसी के तहत संयोजक अनिल सक्सेना ने राजस्थान के सातों संभाग में प्रभारी नियुक्त कर दिये है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा श्रीवास्तव गुट के प्रदेश अध्यक्ष अनिल माथुर कोलारी को जोधपुर संभाग , कायस्थ विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राज माथुर को अजमेर सभांग , जयपुर की 45 कायस्थ संस्थाओं के संयोजक देवेन्द्र मधुकर सक्सेना को जयपुर संभाग , कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष यू.बी.श्रीवास्तव को उदयपुर संभाग , राष्ट्रीय कायस्थ वृंद के अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव को भरतपुर संभाग और श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष रवि भटनागर को बीकानेर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है। सक्सेना ने बताया कि कायस्थ महापंचायत में प्रदेश भर की स्थानीय कायस्थ संस्थाओं और सभाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पारिया , श्रीवास्तव और संारग गुट के प्रतिनिधि , कायस्थ विकास परिषद , कायस्थ जागरण मंच, राष्ट्रीय कायस्थ वृंद आदि के राष्ट्रीय और सभी राज्य के प्रतिनिधि भाग लेगें ।
कोटा - कायस्थ महापंचायत की तैयारियांे को लेकर राजस्थान के सातों संभाग प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है । इसी के तहत कुलदीप माथुर को कोटा संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है। कायस्थ महापंचायत के आयोजक और संयोजक अनिल सक्सेना ने शुक्रवार को कोटा के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के बाद कोटा संभाग के वरिष्ठ कायस्थ समाजसेवियों की सहमति से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर को कोटा संभाग का प्रभारी और कायस्थ समाज कोटा के अध्यक्ष एन.आर.सक्सेना को संरक्षक नियुक्त किया है। श्री चित्रगुप्त मंदिर मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित कायस्थ महापंचायत की तैयारियांे हेतू संयोजक अनिल सक्सेना के द्वारा पूरे राजस्थान प्रदेश का दौरा कर रणनीति को अतिंम रूप दिया जा रहा है। इसी के तहत संयोजक अनिल सक्सेना ने राजस्थान के सातों संभाग में प्रभारी नियुक्त कर दिये है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा श्रीवास्तव गुट के प्रदेश अध्यक्ष अनिल माथुर कोलारी को जोधपुर संभाग , कायस्थ विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राज माथुर को अजमेर सभांग , जयपुर की 45 कायस्थ संस्थाओं के संयोजक देवेन्द्र मधुकर सक्सेना को जयपुर संभाग , कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष यू.बी.श्रीवास्तव को उदयपुर संभाग , राष्ट्रीय कायस्थ वृंद के अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव को भरतपुर संभाग और श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष रवि भटनागर को बीकानेर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है। सक्सेना ने बताया कि कायस्थ महापंचायत में प्रदेश भर की स्थानीय कायस्थ संस्थाओं और सभाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पारिया , श्रीवास्तव और संारग गुट के प्रतिनिधि , कायस्थ विकास परिषद , कायस्थ जागरण मंच, राष्ट्रीय कायस्थ वृंद आदि के राष्ट्रीय और सभी राज्य के प्रतिनिधि भाग लेगें ।