निवाई - स्व. रणवीर खीचड़ , स्व. राजू निवाई की पावन स्मृति मे उनके भाईयो द्वारा रामप्रताप ,इन्द्राज व् श्रवण खीचड़ (निवाई)की
पहल पर जनहित मे अपने पैतृक गाँव निवाई मे निर्माणाधीन श्री कृष्ण गौशाला
का लोकार्पण झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत व नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका
एंव अनेक जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया, साथ
ही युवा खेल प्रतिभाओ के विकास हेतु बन रहे खेल स्टेडियम का लोकार्पण भी
किया गया । इस स्टेडियम का मुख्य द्वार "स्व.श्री गणपतराम जी खीचड़" की
स्मृति मे उनके सुपुत्रो रामप्रताप , इन्द्राज , श्रवण खीचड़(निवाई)
द्वारा बनवाया गया है । इस स्टेडियम मे एक शानदार स्टेज (मंच) स्व.
सूबेदार हरदयाल सिंह खंरीटा की पुण्य स्मृति मे उनकी धर्म पत्नी
तारामणी देवी व सुपुत्र गजेन्द्र सिंह द्वारा बनवाया गया है । समारोह
मे भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण, योगेन्द्र मिश्रा, कुमावास सरपंच बंजरंग
सिंह, सरपंच फोरम अध्यक्ष धर्मवीर माँठ , बिरोल सरपंच कुरडाराम दूत , रवि
सरपंच कैरू, ओमी पंडित नवलगढ , दीपक सर्राफ, लाला पंडित व अनेक गांवो के सरपंच, जिप सदस्य बीरबल गोदारा उपस्थित थे । समारोह मे सरपंच फोरम अध्यक्ष धर्मवीर माँठ ने गौशाला हेतु 21,000 ₹ नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका ने 21,000 ₹बीरबल गोदारा 21,000 ₹ व गाँव के ही राजकुमार पुत्र गोपाल खीचड़ 25 टिन का शेड व नयन
कुमार जी के सुपुत्रो महेश (जिला कलक्टर, इजरायल दूतावास) व मनोज
खीचड़ ने 25 टिन का शेड व स्व.चुन्नीलाल जी के सुपुत्रो भगवानाराम
,बृजलाल ,नेतराम जी खीचड़ ने खेल स्टेडियम मे बड़ी पानी की टंकी बनवाने की धोषणा की । सांसद
संतोष अहलावत ने जेजूसर से वाया कुमावास निवाई तक की सड़क बनवाने व गाँव की
सरकारी स्कूल मे जन सहभागिता योजना मे चारदीवारी की धोषणा की । कार्यक्रम
मे भामाशाहो (रामप्रताप खीचड़, गजेंद्र खंरीटा, मनोज खीचड़, बृजलाल खीचड़, राजकुमार जी खीचड़ ) का खेल मैदान मे स्टेज बनवाने व गौशाला एंव
अन्य विकास कार्यों हेतु अभिनंदन किया । विशेष - इन्द्र निवाई, श्रवण निवाई (खीचड़) का जनहित के अनेक कार्य व गौशाला
निर्माण की पहल हेतु सांसद संतोष अहलावत व जनप्रतिनिधियों द्वारा नागरिक
अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम मे प्रख्यात हास्य कवि
हरीश हिन्दुस्तानी ने खूब ठहाके लगवाये व राजस्थानी मे संचालन से अपार
सँख्या मे उपस्थित ग्रामीण जन , जिले भर से गणमान्य जन मातृशक्तियो को
आनंदित किया । समारोह के संचालन मे शीशराम खीचड़ ने भी माइक से श्रेष्ठ
भूमिका निभाई । निवाई सरपंच रोहिताश्व कुमार व उप
सरपंच बनवारीलाल , अन्तराम कुमावत, विजयपाल खीचड़, दयाराम खीचड़,
गणपतराम जी सूरा, नवरंग लाल खीचड़, इन्द्र निवाई , फुलचन्द जांगिड़,
इन्द्राज अमीन,श्रीचन्द खंरीटा , प्रभुदयाल कुमावत एंव समस्त निवाई
ग्रामीणवासीयों ने सभी आगुतंको का आभार व्यक्त किया।अंत में प्रसाद वितरण हुआ /
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News

