Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रम्मत में दिखा परम्परा और संस्कृति का संगम

खबर - जयनारायण बिस्सा
बीकानेर।
आचार्यों के चौक में वीर व श्रृंगार रस की अमर सिंह राठौड़ की तथा मरुनायक चौक में डांडिया नृत्य के बाद हेडाऊ मेहरी की रम्मत शुरू हुई। उस्ताद मेघराज आचार्य ने बताया कि वीर, श्रृंगार रस की इस  रम्मत में नागौर के राजा अमर सिंह की वीरता, शौर्य की गाथा को विशिष्ट शैली में संवाद व अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मरूनायक चौक में होने वाली हेड़ाऊ मेहरी की रम्मत में राजा अमर सिंह के घरेलू  किस्सों को चुटीले संवाद व गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
कलाकारों का अभिनन्दन    
परकोटे में  होली के मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रम्मतो तथा ख्यालों के कलाकारों को बढावा देने के लिए कलाकारों को सम्मानित करने की परम्परा शुरू की गई है।
कीकाणी व्यासों के चौक,  बारह गुवाड चौक, भटडो के चौक, हर्ष व व्यास जाति का  पानी वार खेल,  मरुणायक चौक में हेड़ाऊ मेहरी रम्मत एवं आचार्यो के चौक में रम्मत के कलाकारों का सम्मान किया गया।
कीकाणी व्यासों के चौक एवं बारह गुवाड चौक में मंचित  स्वाग मेहरी रम्मत के कलाकारों को डॉ बी डी कल्ला, जनार्दन कल्ला, रतना महाराज, पुजारी बाबा, शेर महाराज, मदन छंगाणी व् रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद
ओझा भैरु ने  रम्मत कलाकार पण्डित बंशी महाराज ओझा, मिंडा महाराज एवं मदनगोपाल व्यास को अभिनन्दन पत्र रम्मत के नाम भेंट कर सम्पूर्ण रम्मत का अभिनन्दन किया।
भटडों के चौक की रम्मत का सम्मान बारह गुवाड चौक में ही सीन महाराज, भवर पुरोहित एवं सुनील बोड़ा को प्रदान  किया गया।  हर्ष एवं व्यास जाति का डोलची  पानी वार खेल के पश्चात मौके पर ही हर्ष एवं
व्यास जाति के प्रतिनिधि मक्खन लाल व्यास, नारायण व्यास, गिरिराज हर्ष एवं शंकर लाल हर्ष को  सम्मान पत्र देकर सम्पूर्ण डोलची खेल को सम्मानित किया गया।