Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आमने सामने की टक्कर मे चार जने गम्भीर घायल

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- निकटवर्ती गावं चाईया भोमपूरा रोड़ रोड़ पर मगंलवार को दो मोटरसाईकिलो की हुई आमने सामने की टक्कर मे चार जने गम्भीर घायल हो गये जिनमे से दो को निजी वाहन से व दो को आपातकालिन सेवा 108 से रावतसर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहंा पर प्राथमिक उपचार के बाद चारो को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। समचार लिखे जाने तक इस सम्बन्ध मे स्थानीय पुलिस थाने मे कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ। मिली जानकारी के अनुसार भौमपूरा निवासी पवन पुत्र धन्नाराम गोस्वामी व रामनिवास पुत्र महावीर गांेस्वामी मोटरसाईकिल से चाईया की और आ रहे थे कि सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर लुणाराम पुत्र अमरसिंह निवासी थालडका व एक अन्य जने से टक्कर हो गयी। इस टक्कर मे चारो मोटरसाईकिल सवार घायल हो गये।