राजसमन्द- स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा है कि जरूरतमन्दों को आवास सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार विभिन्न प्रयासों में जुटी हुई है और इससे खुद का घर होने का हर आदमी का सपना साकार होगा।वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने शनिवार को राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में मुख्यमंत्री जन आवास योजना अफोर्डेबल हाउस स्कीम के शिलान्यास समारोह में यह बात कही। सांसद श्री हरिओमसिंह राठौड़ एवं विधायक श्री कल्याणसिंह चौहान तथा नगरपालिकाध्यक्ष लालजी मीणा सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया और इस योजना को आम जन के लिए लाभकारी एवं सुकूनदायी बताया। केबिनेट मंत्री कृपलानी ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। श्री कृपलानी ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा स्वच्छ भारत मिशन एवं नगरीय विकास में बेहतर काम कर दिखाने का आह्वान किया। सांसद हरिओमसिंह राठौड़ ने नाथद्वारा विकास के लिए सभी सम्बद्धजनों एवं संस्थाओं आदि से मिलजुल शहरी विकास का आदर्श स्वरूप दिखाने पर जोर दिया। नाथद्वारा विधायक श्री कल्याणसिंह चौहान ने कहा कि नगर विकास में राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता पाने का प्रयास किया जाएगा और इसमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस योजना में एक साल में 3 मंजिल के 30 टॉवर बनाए जाने हैं।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News