खबर - जगत जोशी
रावतसर:- क्षैत्रिय विधायक द्रोपती मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा मे पूरक प्रश्न के माध्यम से क्षैत्र मे खाद्य सुरक्षा का मुददा उठाया । उन्होने सदन से पूछा कि पीलीबंगा विधानसभा क्षैत्र मे कुल कितने लोगो ने खाद्य सुरक्षा गांरटी योजना मे नाम जड़वाये है कितने लोग अपात्र है व कितने पात्र है । अपात्र होने का क्या कारण है तथा क्या सरकार इस क्षैत्र मे खाद्य सुरक्षा गांरटी योजना मे वचितं रहे परिवारो के नाम जोडने का विचार रखती है तो कब तक व कैसे। इस पर सदन की और से कहा गया कि शिघ्र ही नियमानुसार जांच करवा कर वचित रहे परिवारो के नाम खाद्य सुरक्षा गांरटी योजना मे जोडे जायेगें।