Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हम समाधान का चिंतन करेगे तो समाधान खोजेगे

खबर - जितेश सोनी
चूरू।
अगर हम चिंता करेंगे तो समस्या पैदा होगी, चिंतन करेंगे तो समाधान की राह बढेंगे। उक्त विचार द्वितिय फैज के संस्था प्रधानो की एक दिवसीय लीडरशिप समारोह कार्यशाला में मुख्य अतिथि गायत्री प्रजापति उप निदेशक , माध्यामिक शिक्षा, चूरू ने व्यक्त किए। चूरू जिले के समस्त बलाॅक के द्वितिय फैज के संस्था प्रधानों प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों के लीडरशिप प्रशिक्षण के अंतिम सोहलवे दिवस के समारोह कार्यक्रम का आयोजन डाइड चूरू में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)महावीर सिंह पूनियां जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) तेजपाल उपाध्यक्ष, एडीपीसी एसएसए बजरंग सिंह सैनी, एडीपीसी रमसा गोविन्द सिंह राठौड ने भी जिले के द्वितिय फैज के 122 संस्था प्रधानों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान सन्दर्भ में शिक्षा में सकारात्मक नेतृत्व की आवश्यकता पर बल दिया। एस दिवसीय कार्यशाला में विधालयों मेे किए गए श्रेस्ठ कार्यो का पाॅवर पाइंट प्रदर्शन के माध्यम से सदन में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लीडरशिप पूर्णता प्रमाण पत्र देकर श्रेस्ठ का सम्मान किया गया। कार्यशाला में एसटीएफ रामकरण फगेडिया, अनवर कुरेशी, कुलदीप व्यास, पवन जोशी, प्रकाश वर्मा, विश्वनाथ भाटी, रमसा से बनवारी लाल, जगदीश प्रसाद, पवन कुमार आदि उपस्थि रहे। डाइट प्राचार्य एन. आर. राव ने सबका अभिनन्दन किया। द्वितिय फैज संस्था प्रधानों के लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर समस्त प्रधानाचार्यो-प्रधानाध्यापको को स्कूल लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम 2016-17 का प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। श्रेस्ठ लीडर संस्था प्रधान मोहन लाल डूडी, अशोक जाॅगिड, श्रीमती विद्या मांजू को उत्कृस्ट संस्था प्रधान सम्मान पत्र देकर अभिनन्दन किया गया।