खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के राणी सति मंदिर परिसर में दिव्यागं आंचल संस्थान के
पदाधिकारीयों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिव्यागों की समस्याओं
को सरकार तक पहुचाने का निर्णय लिया। नगरपालिका मे उपर मंजिल मे अध्यक्ष
सहित अन्य शाखाओं को निचे की मंजिल मे चलाए जाने को लेकर अध्यक्ष सुरेन्द्र
चेतीवाल व ईओ राघवसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। वही मंदबुद्वि बच्चो को लिए
विधालय खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेगें। मौके पर संस्था अध्यक्ष
अशोक सैन, सचिव जितेन्द्र महमियां, मनोज पुजारी सहित काफी लोग मौजुद रहे।