Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक हजार छात्रों का नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य

खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी।
उपखण्ड की 41 ग्राम पंचायतों में से 22 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केंद्र में बुधवार को सरपंच की अध्यक्षता में अपना बच्चा अपना विद्यालय के अंतर्गत विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ाने हेतु मीटिंग रखी गई। बीईओ रुपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने अपना बच्चा अपना विद्यालय के अंतर्गत खेतड़ी ब्लॉक प्रभारी राजकुमार सिराधना को एक हजार विद्यार्थियों के नए नामांकन हेतु लक्ष्य दिया है, इस कार्य हेतु ब्लॉक में छह प्रभारियों को कार्यभार सौंपा गया है। शेखावत ने बताया कि जल्द ही एक हजार विद्यार्थियों के नामांकन पूर्ण कर दिए जाएंगे। जिसके लिए ब्लॉक के 6 प्रभारीयों को दिशा निर्देश दिया है गए है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वह विद्यालय से अध्यापकों को घर घर जाकर नामांकन हेतु प्रेरित करें वज्यादा-से-ज्यादा नामांकन कर अभियान को सफल बनाऐं ।