Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगले 8 माह में राज्य के सभी शहीदों के घर जाएंगे- बाजौर

खबर - विकास कनवा
सीने पर गोली खाने वालों का सम्मान करना सभी का दायित्व- बाजौर
उदयपुरवाटी । 
  सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर ने कहा है कि हमारा दायित्व है कि सेना में युद्घ के दौरान सीने पर गोली खाने वालों का हम सब सम्मान करें। उन्होंने कहा कि सेना में सर्वाधिक भागीदारी दर्ज करने वाले झुझुनू जिले से जिस शहीद सम्मान यात्रा की शुरूआत हुई है, वह यात्रा अगले 8 माह में राज्य के सभी शहीदों के घर-घर जाकर शहीद परिवारों का सम्मान करेगी।  बाजौर रविवार को उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र के डेढ दर्जन गांवों के 27 शहीदों के घर-घर जाकर आयोजित कार्यक्रमों में वहां उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जीवन में शहादत देने का अवसर बहुत कम लोगों को ही मिलता है और धन्य है ऐसे लाडलों के माता पिता जिन्होंने अपने लाडले को सीमा पर भेजकर देश की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ज करने की सीख दी। उनके लाडलों ने उनके दूध को लजित नहीं होने दिया और सीने पर सामी छाती गोली खाकर वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों की शहादत को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए उनके गांव में जहां मूर्तिया नहीं लगी है, वहां मूर्तिया लगवानी होगी। मूर्ति लगवाने का सम्पूर्ण खर्चा भामाशाहों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वहन किया जाएगा। गांव वालों को चाहिए कि वे दूल्हे की बारात रवाना होने से पहले दूल्हे को और बारात वापसी के बाद दुल्हन को भी देवता रूपी मंदिर में धोक दिलवाए, अगर ऐसा होगा, तो लोगों की धार्मिक भावना शहीदों की शहादत से जुड़ेगी।     उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले के पहले चरण मे सोमवार को अंतिम दिन तक 200 के करीब शहीदों की वीरांगनाओ एवं उनके आश्रितों का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न होगा और अगले चरण की शुरूआत में चिड़ावा, सूरजगढ़, बुहाना एवं खेतड़ी पंचायत समिति के 250 के करीब शहीदों के घर-घर जाकर उनके आश्रितों का सम्मान किया जाएगा।उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने शहीदों की पार्थिव देह को उनके घर तक पंहुचाने की शुरूआत की थी और ऐसे शहीदों के आश्रितों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज की व्यवस्था भी की गई थी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद शायद देश में राजस्थान पहला राज्य होगा, जिसकी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के मार्गनिर्देश पर राज्य मंत्री बाजौर ने हर शहीद के गांव-घर-ढाणी और खेत तक पंहुच कर एक अनूठी पहल और शहीद सम्मान की अलख जगाई है। राज्य मंत्री ने शहीद सम्मान यात्रा के 9 वे दिन छनवारा, पौंख, धमोरा, इन्द्रपुरा और देवीपुरा बणी के शहीदों की मूर्ति पर मालापर्ण कर शहीदों का मान सम्मान बढ़ाया है। यात्रा के दौरान राज्य मंत्री ने हुकुमपुरा, गुढ़ा, बर की ढाणी, रसियां की ढाणी, दूरिया, भोडकी, पोसाना, रघुनाथपुरा, धोलाखेडा, पचलंगी, पापडा, सूरपुरा, मलजी की ढाणी, देवीपुरा बणी एवं टोडपुरा गांव में शहीदों के घर जाकर शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इन कार्यक्रमों में शहीद के परिजनों द्वारा दिए गए ज्ञापन के संबंध में राज्य मंत्री बाजौर ने आश्वसत किया कि उनकी जिला स्तर की समस्याओं का समाधान अगले 10 दिन में हो जाएगा। वहीं राज्य स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए भी जयपुर में बैठ कर समय सीमा में समाधान करने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया जाएगा। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान कर्नल जगदेवाराम, सावलराम यादव, विजयपाल भाटीवाड सहित बडी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ