Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भटेवर-भीण्डर-कानोड़-धरियावद सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में हो सम्मिलित - सी.पी. जोशी

सांसद  ने सदन में रखी सड़क विकास की मांग
चित्तौडगढ:-
सांसद सी.पी. जोशी  ने   गुरूवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 76 पर स्थित भटेवर-भीण्डर-कानोड़-धरियावद सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित किया जाना चाहिये क्योकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 एवं कोटा से बांसवाडा तक नवीन घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य स्थित  हैं। इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित किए जाने से क्षेत्र के लोगों को परिवहन की दृष्टि से बड़ी राहत भी मिलेगी एवं उदयपुर से बांसवाड़ा के लिए विकसित मार्ग भी उपलब्ध हो पायेगा। सांसद के अनुसार यह मार्ग साथ ही साथ प्रतापगढ़, बांसवाडा, डुंगरपुर, चित्तौड़गढ जिले के बड़ीसादड़ी एवं उदयपुर जिले के भीण्ड़र, कानोड़, लसाड़िया के क्षेत्रों को उदयपुर हवाई अड्डे से  भी सीधा जोड़ेगा। इसी मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध सीतामाता प्राकृतिक वन्य जीव अभ्यारण्य भी इससे जुड़ने से पर्यटकों को भी अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जहाॅ उडन गिलहरी भी पायी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ