खबर - जगत जोशी
रावतसर:- सरकारी कर्मचारी के साथ डयूटी कार्य के दौरान गाली गलौच करने मारपीट करने पर राजकार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप मे स्थानीय पुलिस थाने मे मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय जल संसाधन खण्ड विभाग के सहायक अभियन्ता विवेक महामीया पुत्र औम प्रकाश निवासी झुझुंनू ने मुकदमे मे बताया कि 31 मार्च को वह अपने कार्यालय मे डयूटी पर मौजूद था तभी थालड़का निवासी सुशिल जोशी अपने दो व्यक्तियो के साथ आया और किसी बिल को लेकर गाली गलौच करने लगा । इस पर मौके पर कार्यालय मे मौजूद अन्य लोगो ने आरोपी को गाली गलौच नही करने को कहा । लेकिन आरोपी नही माना और अपने आप को बीजेपी का कार्यकर्ता बताते हुए अधिकारी को झूठे केस मे फंसा कर संस्पेड करने की धमकीया देते हुए मारपीट करने लगा। मौके पर मौजूद लोगो ने आरोपी को पकड़कर बाहर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच थाना अधिकारी विजय सिंह को सौपी है।
0 टिप्पणियाँ