खबर - स्वाति शर्मा
जयपुर
। जयपुर के फैशन कोरियोग्राफर मनोज सोनी ने बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्डस
2017 जीता है। ये अवार्डस राष्ट्रीय स्तर की एक मैग्जीन ने राजधानी दिल्ली
में आयोजित करवाए थे। जिस फैशन और अवार्डस शो में हिस्सा लेने के लिए देश
भर की मॉडल्स व सेलीब्रीटीज व बालीवुड कलाकार भी मौजूद थे। दिल्ली के पटेल
नगर इलाके के बटरफ्लाई जिम में आयोजित एक
फैशन शो में डिजाइनर्स के समर कलेक्शन्स को लांच करने के लिए 40 मॉडल्स ने
कैटवाक
की। आज की दिल्ली समर फैशन शो और अचिवमेंटस अवार्डस कार्यक्रम के आयोजक
योगराज शर्मा
ने बताया कि डिजाइनर शीतल श्रीवास्तव, अतुल आनंद व फरमान हुसैन के डिजाइन
की गई
ड्रेसेज को प्रमोट करने के लिए बालीवुड के भी कई नामी चेहरे मौजूद थे। फैशन
और
अवार्डस शो में हिस्सा लेने वालो में बालीवुड अभिनेता अमित बिगबी दिल्ली,
अभिनेता
अंकित राज ककड, आने वाली फिल्म ठाकुर के अभिनेता नाफे खान, स्पर्श शर्मा,
आगामी 12
मई को रिलीज होने वाली फिल्म मुजफ्फरनगर 2013 के अभिनेता एकांश भारद्वाज,
हरियाणवी
कलाकार राजू मान, पंजाबी पाप स्टार शंकर साहनी, आईआईएफटी के डायरेक्टर
रतनदीप लाल,
मुख्य अतिथि पुनीत शर्मा, ज्योतिषाचार्य अंजू कपूर, लाफ्टर चैलेंज 4 के
कामेडियन
मुकेश सेठी, अभिनेता रवि चोपडा, भाजपा नेता पंकज त्यागी व रोशनलाल कंसल,
रेडियो
पत्रकार व आरजे संतोष राव, अभिनेत्री व आरजे माधुर बंसवाल, उदय कुमार
मन्ना, सोशल
एक्टिविस्ट सोमेन कोलेन, बाशी कौर, किरण कौर कामरा, गुरमीत सिंह पाहवा भी
मौजूद
थे। कार्यक्रम में इवेट पार्टनर बटरफ्लाई जिम के चेयरमैन विजय कुमाक टाईटलर
व
अक्षय कुमार ने बताया कि उनके जिम में फैशन व संगीत के साथ साथ जिम व
फिटनेस
ट्रेनिग दी जाती है ताकि युवा वर्ग अपनी पसंद के साथ फिटनेस ट्रेनिंग ले
सकें। शो के कोरियोग्राफर मनोज सोनी व विहान कश्यप थे। एसिस्टेंट
कोरियोग्राफर्स अशमल मलिक व सुमित बाली थे।