खबर - पवन दाधीच
जाट समाज को जागरूक करने वाले भामू की हुई प्रसंशा
खिरोड़ -खिरोड़ इलाके में शनविार को तीन स्थानों पर जाट समाज की बैठक हुई जसिमें सभी वक्ताओं ने जाट समाज में सुधार लाने का आह्वान किया। खिरोड़ की कैमरी ढ़ाणी में जाट महासभा खिरोड़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढ़ाका सहित जाट समाज के लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधान ढाक़ा ने कहा कि समय को देखते हुए समाज में सुधार लाना अति आवश्यक है ताकि समाज का विकास हो सके। ढ़ाका ने कहा कि समाज का विकास तभी होगा जब हम सब मिलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करेंगे। समारोह को संबोधति करते हुए जाट महासभा के अध्यक्ष भामू ने कहा कि समाज में फैली मृत्युभोज, दहेज प्रथा, शादी विवाह में होने वाले फिजुल खर्चों सहित कई तरह की कुरीतियों को दूर करने से समाज में एक नई जागृति आएगी और समाज में ऐसी जागृति आने से समाज का विकास होगा। समारोह को नवलगढ़ जाट समाज के अध्यक्ष कालूराम झाझडिय़ा, राजूलाल चौधरी , पूर्व सरपंच सतीश भींचर व गौरूराम ख्यालीया ने भी संबोधित किया। जाट समाज की बैठक में लोगों द्वारा जाट समाज में सुधार लाने के लिए घर घर जाकर अलख जगाने वाले जाट महासभा के अध्यक्ष भामू की काफी प्रसंशा की गई। इधर बड़ी पहाड़ी के पास वाली गढ़वालों की ढ़ाणी एवं सेवानगर में भी जाट समाज की बैठक हुई जहंा लोगों ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया। बैठक में झाबरमल गढ़वाल, बीरबल सिंह गढ़वाल, भागीरथमल गढ़वाल, गंगाधर सिंह गढ़वाल, रीछपाल भूकर, नोपाराम धेथरवाल, अर्जुन सिंह धेथरवाल, बीरबलराम, श्रीचंद सिंह भींचर, पेमाराम गिला, सांवरमल, परसराम थोरी, जमनराम थोरी, धोंकलराम थोरी, औंकारमल धींवा, पोकरमल धींवा आदि मौजूद थे।
जाट समाज को जागरूक करने वाले भामू की हुई प्रसंशा
खिरोड़ -खिरोड़ इलाके में शनविार को तीन स्थानों पर जाट समाज की बैठक हुई जसिमें सभी वक्ताओं ने जाट समाज में सुधार लाने का आह्वान किया। खिरोड़ की कैमरी ढ़ाणी में जाट महासभा खिरोड़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढ़ाका सहित जाट समाज के लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधान ढाक़ा ने कहा कि समय को देखते हुए समाज में सुधार लाना अति आवश्यक है ताकि समाज का विकास हो सके। ढ़ाका ने कहा कि समाज का विकास तभी होगा जब हम सब मिलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करेंगे। समारोह को संबोधति करते हुए जाट महासभा के अध्यक्ष भामू ने कहा कि समाज में फैली मृत्युभोज, दहेज प्रथा, शादी विवाह में होने वाले फिजुल खर्चों सहित कई तरह की कुरीतियों को दूर करने से समाज में एक नई जागृति आएगी और समाज में ऐसी जागृति आने से समाज का विकास होगा। समारोह को नवलगढ़ जाट समाज के अध्यक्ष कालूराम झाझडिय़ा, राजूलाल चौधरी , पूर्व सरपंच सतीश भींचर व गौरूराम ख्यालीया ने भी संबोधित किया। जाट समाज की बैठक में लोगों द्वारा जाट समाज में सुधार लाने के लिए घर घर जाकर अलख जगाने वाले जाट महासभा के अध्यक्ष भामू की काफी प्रसंशा की गई। इधर बड़ी पहाड़ी के पास वाली गढ़वालों की ढ़ाणी एवं सेवानगर में भी जाट समाज की बैठक हुई जहंा लोगों ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया। बैठक में झाबरमल गढ़वाल, बीरबल सिंह गढ़वाल, भागीरथमल गढ़वाल, गंगाधर सिंह गढ़वाल, रीछपाल भूकर, नोपाराम धेथरवाल, अर्जुन सिंह धेथरवाल, बीरबलराम, श्रीचंद सिंह भींचर, पेमाराम गिला, सांवरमल, परसराम थोरी, जमनराम थोरी, धोंकलराम थोरी, औंकारमल धींवा, पोकरमल धींवा आदि मौजूद थे।