Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शासन नहीं सेवा करें जनप्रतिनिधि- सांसद अहलावत

खबर - अरुण मूंड
सांसद ने किया पासपोर्ट कार्यालय एवं कौशल केन्द्र का शुभारम्भ
झुंझुनू ।
सांसद संतोष अहलावत ने कहा है कि जनप्रतिनिधि शासन नहीं जनता की सेवा करने की मंशा रखे, तो विकास के नए आयाम स्थापित हो सकते है। अहलावत ने कहा कि इस जिले को एक ही दिन पासपोर्ट एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र की सेवाऐं मिलना किसी बडी उपलŽिध से कम नहीं है। वे रविवार को रेलवे स्टेशन के पास बने पासपोर्ट कार्यालय एवं रिको स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के शुभारम्भ के दौरान लोगों को सम्बोधित कर रही थी। सांसद अहलावत ने बताया कि जिले के लिए लम्बे समय से मांग थी की यहां पर खाडी देशों में काम करने वाले कामगारों को पासपोर्ट के लिए जयपुर और सीकर के च€कर काटने पड़ते है। वहीं दूसरी जगहों पर पढऩे वाले विद्यार्थियों, जॉब करने वाले युवाओं को भी पासपोर्ट के लिए अन्यत्र जाना पड़ता था। जिले में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से समय एवं धन दोनो की बचत होगी। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश के विकास के साथ-साथ जिले का विकास भी किया जा रहा है। जिले में ढाई साल में सडक़, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा में जो कार्य हुए है वो 70 साल के इतिहास में कभी नहीं हुए। सांसद ने जिले में चल रही रेल सेवा का समय परिवर्तन करने, 7 दिन रेल सेवा उपलŽध करवाने, जिले को एनसीआर में शामिल करने, सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्य€ितयों तक पंहुचाने की बात भी कही। सांसद ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में देश के 500 चयनित जगहों में से झुंझुनू 16 वे नम्बर पर है वहीं राजस्थान में झुंझुनू दूसरे नम्बर पर पंहुच गया है। समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान पश्चिम डाक सेवा के निदेशक कृष्ण कुमार यादव एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि राजस्थान में केवल पांच ही जिले ऐसे है जहां नए पासपोर्ट कार्यालय स्थापित किए जाएंगे, जिसमें झुंझुनू जिला तीसरे नम्बर पर है। यादव ने बताया कि डाक विभाग द्वारा लोगों को हर संभव राहत देने का कार्य कर रहा है। इसी कडी में शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को ऑनलाईन तरीके से राहत पंहुचाई जाएगी। समारोह के अंत में विभाग द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्घि योजना के लाभार्थीयों की पास बुक जारी की गई। कौशल केन्द्र के उद्घाटन के दौरान सांसद ने बताया कि इस केन्द्र के खुलने से गरीब तबके के लोगों के बच्चों को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलŽध करवाने तथा किसी बहुप्रतिष्ठित कम्पनी में जॉब लगाने का कार्य करवाया जाएगा। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर हाथ को काम मिले और इस केन्द्र का उद्देश्य बच्चों के कौशल को निखार कर उनका भविष्य सवारना है। इस दौरान उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी, उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत, जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमनागरिक उपस्थित थे।