Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिन्दू धर्मयात्रा में तलवारें लहराने वालो के खिलाफ मामला दर्ज

खबर - जयनारायण बिस्सा
 धर्मयात्रा की रवानगी के बाद एमएम ग्राऊण्ड से बरामद हुई 14 तलवारें
नयाशहर पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बीकानेर।
नव संवत्सर के मौके पर शहर में हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकाली गई धर्मयात्रा में तलवारें और धारदार हथियार लेकर शामिल होने वालों के खिलाफ नयाशहर थाना पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।  जानकारी में रहे कि गत 28 मार्च की देर अपरान्ह एम.एम . ग्राऊण्ड के पास निकाली गई धर्मयात्रा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रा की रवानगी स्थल पर करीब डेढ़ दर्जन तलवाारें एवं धारदार हथियार लावारिश हालात में बरामद  किये थे। बताया जाता है कि हथियार लेकर धर्मयात्रा में शामिल होने के लिए मौके पर पहुंचे युवाओं ने यात्रा की रवानगी स्थल पर पुलिस जाब्ता देखकर अपनी तलवारों को धारदार हथियार मौके पर छुपा दिये थे। पुलिस ने इन हथियारों  को कब्जे मं लेकर सुरक्षा के लिहाज में थाने के मालखाने में रखवा दिया। हालांकि पुलिस ने यह हथियार 28 मार्च को बरामद किये थे लेकिन मुकदमा रविवार को दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जब्त 14 तलावारों के संबंध में अज्ञात  व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जानकारी में रहे कि गत 28 मार्च को हिन्दू धर्मयात्रा के दौरान सीओ सिटी किरण गोदारा ने भी दाऊजी रोड पर यात्रा में शामिल कुछ युवकों से तलवारें जब्त की थी।