Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जटिया स्कूल के पांच विद्यार्थियो को मिलेंगे लैपटोप

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ 
-सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ के पांच विद्यार्थियो का राज्य सरकार की प्रतिभा सम्मान योजना के तहत लैपटोप हेतु चयन हुआ है। मेरिट के आधार पर मिलने  के  कारण चार विद्यार्थी दिनेश प्रजापत, बलदेव स्वामी, गणेश भार्गव, ताराचंद प्रजापत का राज्य स्तरीय मेरिट में व सूरज माटोलिया का जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर चयन हुआ है। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने विद्यार्थियो, अभिभावको व स्टाफ सदस्यो को बधाई देते हुए आगामी सत्र मे ओर अधिक सफलता की कामना की है। इन पांचो विद्यार्थियो को बुधवार को जे.पी.जानू स्कूल झुंझुनूं मे जिला स्तरीय सम्मान समारोह मे लैपटोप मिलेंगे।