Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरे पेड़ों की कटाई रोकने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन

खबर - पवन दाधीच
खिरोड़
-खिरोड़ के निवासी बिरजू सिंह नवलगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर खिरोड़ क्षेत्र में खुले आम राजाना हो रही हरें पेड़ों की कटाई को रोकने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गांव के ही भगवानाराम कुलदीप व उसके लडक़े हरिप्रसाद व फूलचंद क्षेत्र में रोजाना हरें पेड़ों की कटाई करके हरिणया व बीकानेर सप्लाई किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि हरे पेड़ों की कटाई करने से पर्यावरण को खतरा बढ़ता जा रहा है। बिरजू सिंह ने ज्ञापन में बताया कि 11 अप्रेल को मेरे स्वयं के खेत में से भी जबरदस्ती हरे पेड़ काट लिए है और मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे है। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में हो रही हरे पेड़ों की कटाई को रोकने के साथ साथ कटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि हरे पेड़ों की कटाई पर रोक लग सके। ज्ञापन में बताया गया कि पेड़ों की कटाई की सूचना जब संबंधित पटवारी एवं गिरदावर को दी जाती है तो फोन रिसीव नहीं करते है और न ही उनके खिलाफ कार्रवाई करते है।