खबर - जयनारायण बिस्सा
बीकानेर। पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल पर झूठे मुकद्दमें दर्ज के विरोध में समर्थकों में आक्रोश है। मेघवाल के समर्थकों ने बैठकें कर 15 मई को कर्मचारी मैदान में एक आत्म स्वाभिमान रैली निकालने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की एक बैठक उपाध्यक्ष सुखदेव जावा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से स्वाभिमान रैली में शामिल होने का फैसला किया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर मेघवाल के खिलाफ दर्ज मुकद्दमों की निष्पक्ष जांच करवाने तथा धमकी देने वालों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बैठक में महासचिव नंदलाल जावा,ललित तेजस्वी,शिवलाल तेजी,विनोद जावा,ओमप्रकाश लोहिया,सुनील चा ंवरिया,शशि गोयल,अभिषेक चंदेलिया,खेमराज सोनी,माणक गुजरानी,अजीत घारू,महेन्द्र घारू,चेतन जावा, राजू पंडित,रोहित पंडित,चोरूलाल चांवरिया,लालचंद सारवान,लोके श चांवरिया,रविकांत,मुकेश सोहनलाल बारसा,चेतन व सोनू आदि उपस्थित थे। वहीं यूथ कांग्रेस ने रैली का समर्थन देते हुए अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का आह्वान किया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी शब्बीर अहमद,आजम अली कायमखानी,मेराज खां,हसन गौरी,दीपक अरोड़ा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मेघवाल से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया। देशनोक कस्बे में इन्द्रा कॉलोनी, अम्बेडकर भवन परिसर में दलित समाज की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के सभी अनुसूचित जाति के लोग उपस्थित हुए। जिसमें सर्व सहमति से पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र पूर्वक विभिन्न थानों में झूठे मुकदमें दर्ज करवाये जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की तथा सामाजिक क्रांति सेना का गठन किया गया। बैठक में बताया कि 15 मई को आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित होने का संकल्प लिया। दलित समाज की बैठक में सर्व सहमति से श्रीकरणी माता भक्त गौपालक, शहीद दशरथ मेघवाल की प्रतिमा उचित स्थान पर लगाने एवं दलित समाज के लोगों को आवा भूमि हेतु गौचर भूमि में आरक्षित भूमि रखे जाने के लिए श्रीकरणी मंदिर ट्रस्ट को ज्ञापन देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में कुंभाराम मेघवाल पूर्व पार्षद, धुड़ाराम मेघवाल पूर्व पार्षद, रामेश्वर जाम, नत्थूलाल कड़ेला, राजेन्द्र पंडित, धन्नाराम रेंगर, चेतनराम रेगर आदि लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर छत्तरगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष बरकत अली ने बयान जारी कर बताया कि अम्बेडकर जयंती के दिन गोविंदराम मेघवाल द्वारा दिए गए भाषण को एडिट कर सरारती तत्वों ने भाषण को तोड़-मरोडक़र वीडियो वायरल कर समाज में तनाव पैदा कर बीकानेर के विभन्न थानों में सात मुक दमें दर्ज किए गए है। बरकत अली ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दलित व मुस्लमान पहली बार भारी संख्या मे समिलित हुए जिससे बोहखलाकर देवी-देवताओं की आड़ में फर्जी मुकदमें बना गए है। उनको तुरंत खारित कर सामाजिक सदभाव बनाए रखी जाए। उन्होंने बताया कि गोविन्दराम मेघ्वाल पिछले तीन दशकों से दलित व मुसलमानों की लड़ाई लड़ते आ रहे है जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। उनकी राजनीति छवि को किसानों तक पहुंचाने के लिए एक षड्यंत्र के तहत ये कार्यवाही की जा रही है। इन झूठे मुकदमों में फसाने को लेकर खाजुवाला क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। उधर रणधीसर के ग्रामीणों ने शौकत अली के नेतृत्व में मेघवाल से मिलकर रैली में शामिल होने का समर्थन दिया। इस मौके पर धने खां,रामूराम,गोविन्दराम,नारायण,सिकन्दर,कैलाशराम,उपर ,बाबूलाल,ओमप्रकाश उपस्थित थे। चारण महासभा अमरपुरा के अध्यक्ष महेन्द्रदान चारण ने गोविन्दराम मेघवाल पर दर्ज किये गये मुकद्दमों की निंदा करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म की आड़ में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे का काम किया जा रहा है। ऐसे समाजकंटकों पर कार्यवाही की जायें।
बीकानेर। पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल पर झूठे मुकद्दमें दर्ज के विरोध में समर्थकों में आक्रोश है। मेघवाल के समर्थकों ने बैठकें कर 15 मई को कर्मचारी मैदान में एक आत्म स्वाभिमान रैली निकालने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की एक बैठक उपाध्यक्ष सुखदेव जावा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से स्वाभिमान रैली में शामिल होने का फैसला किया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर मेघवाल के खिलाफ दर्ज मुकद्दमों की निष्पक्ष जांच करवाने तथा धमकी देने वालों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बैठक में महासचिव नंदलाल जावा,ललित तेजस्वी,शिवलाल तेजी,विनोद जावा,ओमप्रकाश लोहिया,सुनील चा ंवरिया,शशि गोयल,अभिषेक चंदेलिया,खेमराज सोनी,माणक गुजरानी,अजीत घारू,महेन्द्र घारू,चेतन जावा, राजू पंडित,रोहित पंडित,चोरूलाल चांवरिया,लालचंद सारवान,लोके श चांवरिया,रविकांत,मुकेश सोहनलाल बारसा,चेतन व सोनू आदि उपस्थित थे। वहीं यूथ कांग्रेस ने रैली का समर्थन देते हुए अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का आह्वान किया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी शब्बीर अहमद,आजम अली कायमखानी,मेराज खां,हसन गौरी,दीपक अरोड़ा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मेघवाल से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया। देशनोक कस्बे में इन्द्रा कॉलोनी, अम्बेडकर भवन परिसर में दलित समाज की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के सभी अनुसूचित जाति के लोग उपस्थित हुए। जिसमें सर्व सहमति से पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र पूर्वक विभिन्न थानों में झूठे मुकदमें दर्ज करवाये जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की तथा सामाजिक क्रांति सेना का गठन किया गया। बैठक में बताया कि 15 मई को आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित होने का संकल्प लिया। दलित समाज की बैठक में सर्व सहमति से श्रीकरणी माता भक्त गौपालक, शहीद दशरथ मेघवाल की प्रतिमा उचित स्थान पर लगाने एवं दलित समाज के लोगों को आवा भूमि हेतु गौचर भूमि में आरक्षित भूमि रखे जाने के लिए श्रीकरणी मंदिर ट्रस्ट को ज्ञापन देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में कुंभाराम मेघवाल पूर्व पार्षद, धुड़ाराम मेघवाल पूर्व पार्षद, रामेश्वर जाम, नत्थूलाल कड़ेला, राजेन्द्र पंडित, धन्नाराम रेंगर, चेतनराम रेगर आदि लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर छत्तरगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष बरकत अली ने बयान जारी कर बताया कि अम्बेडकर जयंती के दिन गोविंदराम मेघवाल द्वारा दिए गए भाषण को एडिट कर सरारती तत्वों ने भाषण को तोड़-मरोडक़र वीडियो वायरल कर समाज में तनाव पैदा कर बीकानेर के विभन्न थानों में सात मुक दमें दर्ज किए गए है। बरकत अली ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दलित व मुस्लमान पहली बार भारी संख्या मे समिलित हुए जिससे बोहखलाकर देवी-देवताओं की आड़ में फर्जी मुकदमें बना गए है। उनको तुरंत खारित कर सामाजिक सदभाव बनाए रखी जाए। उन्होंने बताया कि गोविन्दराम मेघ्वाल पिछले तीन दशकों से दलित व मुसलमानों की लड़ाई लड़ते आ रहे है जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। उनकी राजनीति छवि को किसानों तक पहुंचाने के लिए एक षड्यंत्र के तहत ये कार्यवाही की जा रही है। इन झूठे मुकदमों में फसाने को लेकर खाजुवाला क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। उधर रणधीसर के ग्रामीणों ने शौकत अली के नेतृत्व में मेघवाल से मिलकर रैली में शामिल होने का समर्थन दिया। इस मौके पर धने खां,रामूराम,गोविन्दराम,नारायण,सिकन्दर,कैलाशराम,उपर ,बाबूलाल,ओमप्रकाश उपस्थित थे। चारण महासभा अमरपुरा के अध्यक्ष महेन्द्रदान चारण ने गोविन्दराम मेघवाल पर दर्ज किये गये मुकद्दमों की निंदा करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म की आड़ में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे का काम किया जा रहा है। ऐसे समाजकंटकों पर कार्यवाही की जायें।