Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रंग बिरंगी दुकाने व बडे बडे झूले होंगे मेले के आकर्षण

खबर - अनिल शर्मा
शिमला 
– गोमतीदास मन्दिर परिसर शिमला मे 5 अप्रेल बुुधवार को रामनवमी का विशाल मेला भरेगा। मेला कमेटी सदस्य जयसिहँ व बाबूलाल यादव ने बताया कि मेले की पूर्व संघ्या पर विशाल भजन संघ्या का आयोजन किया जायेगा। तथा 5 अप्रेल को भी हरियाणा रागनी कम्पीटीशन पार्टी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। मेले मे 5100 सौ रू तक की कब्डडी प्रतियोगिता होगी। तथा साँय 4 बजे कुश्तियाँ करवायी जायेंगी। जिसमे 11 हजार तक की कुश्ती करवायी जायेंगी। मेले की तैयारियाँ आरम्भ कर दी गयी है। इसके लिए मन्दिर परिसर की साफ सफाई व रंग रोगन करवाया जा रहा है। 5 अप्रेल को दिन भर मन्दिर दर्शनार्थ खुला रहेगा।