खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़- क़स्बा गुरुवार को जगह जगह सालासर वाले बालाजी के जयकारो
की गूंज से गुंजायमान हो गया। कस्बे के दर्जन भर हनुमान मंदिरो से सुबह
पदयात्रियों के जत्थे सैंकड़ो श्रद्धालुओं के साथ में गाजे-बाजे के साथ
नाचते कूदते हुए रवाना हुए। वार्ड 18 के हनुमान मंदिर से रमेश पटवारी
,पोस्ट ओफिस के पास के हनुमान मंदिर से मूलचंद मिश्रा ,शंकरलाल मिश्रा
,रामगोपाल दाधीच ,सरकारी अस्पताल के पास के हनुमान मंदिर से दीपक सैनी
,अर्जुन सैनी के नेतृत्व में और कस्बे के अन्य हनुमान मंदिरो से पदयात्रियो
के जत्थे सालसार धाम के लिए रवाना हुए। पदयात्रियों के जत्थे बगड़
,घोड़ीवारा बालाजी ,बलारां ,लक्ष्मणगढ़ होते हुए 10 अप्रेल को सालासर पहुंचे
जहां हनुमान जयंती को बाबा के मंदिर में ये अपने निशान चढ़ाएंगे।