Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टर्नबुल, सचिन, गोयल एवं देवेंद्र ने किया इंडियन-आॅस्ट्रलियन स्पोट्र्स पार्टनरशिप का उद्घाटन

अमित तिवाड़ी
चूरू।
दो बार ओलंपिक गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले चूरू के देवेंद्र झाझड़िया ने बुधवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्राी मैल्कम टर्नबुल, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय खेल मंत्राी विजय गोयल के साथ मिलकर भारत-आस्ट्रेलिया स्पोट्र्स पार्टनरशिप का शुभारंभ किया।
इस मौके पर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्राी टर्नबुल ने कहा कि इस साझेदारी से दोनों देशों के बीच रिश्तों में बेहतरी आएगी और खेलों के विकास की दिशा में यह महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने इस दौरान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और देवेंद्र झाझड़िया को भारत के महान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि किसी भी सफलता के पीछे एक बड़ा संघर्ष और मेहनत छिपी होती है।
ओलंपिक स्वर्ण विजेता देवेंद्र झाझड़िया ने बताया कि इस पार्टनरशिप के तहत आस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण सहित विभिन्न तकनीकी सहायता दी जाएगी। साथ ही खेलों से जुड़े विभिन्न फाउंडेशन्स को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि देश में खेलों के विकास के लिए वातावरण तैयार करने में यह भागीदारी अहम साबित होगी। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम की लांचिंग का अवसर मिलना मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और निस्संदेह खेल ही वह एकमात्रा चीज है, जिसके बूते पर मुझे इतना बड़ा सौभाग्य मिला है। इस दौरान ओलंपिक कांस्य विजेता वरूण सिंह भाटी समेत विभिन्न उच्चाधिकारी एवं खेलों से जुड़े लोग मौजूद थे।