खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़- सूरजगढ़
थाना क्षेत्र के जीणी गांव में करेंट लगने से दो युवको की मौत हो गई वही
एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद
जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जीणी गांव में ताराचंद
भड़िया के खेत में जुताई का काम चल रहा था इसी दौरान ट्रेक्टर का सैलेंसर
ढीले तारो से टकरा गया जिसके कारन हाई वोल्टेज विधुत लाईन के तार में दौड़
रहे करेंट की चपेट में ट्रैक्टर अपर सवार गांव के संदीप जाट ,जुगलकिशोर जाट
व जितेंद्र मेघवाल घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनो घायलों के लेकर पिलानी
के बिरला अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सको ने संदीप व जुगलकिशोर को मृत
घोषित कर दिया वही घायल जितेन्द्र का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर
दिया। हादशे की सूचना पर पिलानी व सूरजगढ़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और
पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज किये। पुलिस
ने बताया कि मृतक के भाई नरेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि
उसका भाई संदीप जाट, जुगलकिशोर जाट व जितेन्द्र मेघवाल जीणी के ताराचंद
के खेत से ट्रैक्टर से जुताई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान खेत में झूलते
बिजली के तारो से ट्रैक्टर का साईलेंसर छू जाने से उन तीनो के करंट लग गया।
तीनो जनो को पिलानी के बिरला अस्पताल में ला रहे थे इसी दौरान बीच रास्ते
में उसके भाई संदीप व जुगलकिशोर जाट की मौत हो गई। वही जितेन्द्र को पिलानी
अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां से हालत नाजुक होने के कारण जयपुर रैफर
कर दिया गया। शवो का पोस्टमार्टम करवा परिजनो को सौंप दिया गया है।
विभाग की लापरवाही आयी सामने '
शनिवार
को जीणी गांव में हुए दर्दनाक हादसे में एक बार फिर विधुत विभाग की
लापरवाही सामने आई है। सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट संदीप भड़िया ने बताया की
उनके क्षेत्र में विधुत विभाग के ढीले तारो की शिकायत कई बार विभाग को की
जा चुकी है लेकिन विभाग के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी है। यह विधुत विभाग
की लापरवाही का ही नतीजा है जिसकी वजह से दो घरो के चिराग बुझ गए है।
ग्रामीणों ने हादसे में लापरवाह अधिकारियो पर करवाई करने की मांग की है।