Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्ल्यूटूथ से नकल करने पर दो अभ्यार्थी गिरफ्तार

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016    
जयपुर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को जिले के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 के दौरान ब्ल्यूटूथ से नकल करते पाए जाने पर दो अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया।     अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) डॉ. बीडी कुमावत ने बताया कि केन्द्राधीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा केन्द्र  करणी कॉलेज (केन्द्र संख्या 16/0369) में परीक्षा दे रहे दो अभ्यार्थी गोरखाराम ढा़का (रोल नं.-320547) तथा हनुमानराम चौधरी (रोल नं.- 320609) ब्ल्यूटूथ से नकल करते पाए। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाना करणी विहार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसका अनुसंधान जारी है।