Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सूरजगढ़ में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो में हिंसक झड़प

खबर - पवन शर्मा
मारपीट में करीब दर्जन भर लोग घायल 
सूरजगढ़  । कस्बे के वार्ड न. छह-सात में मंगलवार सुबह दो पक्षो में आपसी विवाद को लेकर हिसंक झड़प हो गई जिसमे करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। एचएम सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह दो पक्षो में झगडे की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और झगडे में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीन गंभीर घायल फूलचंद ,रघुवीर व जयसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। सुरेश कुमार ने बताया की इस सम्बंध में दोनों पक्षो की ओर से मारपीट के क्रोस मुदकमे दर्ज कराये गए है। उन्होंने बताया कि एक पक्ष के मोहनलाल खटीक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मंगवलार सुबह साढ़े सात बजे के करीब दूध लाने के लिए जा रहा था इसी दौरान बीच रास्ते में फूलाराम ,खेमचंद रघुवीर ,संजय कुमार ,राम भगत ,विनोद ,गिरधारीलाल ,महेंद्र कुमार ,धर्मपाल ,बजरंगलाल ,कृष्ण कुमार ,गिरधारी लाल समेत अन्य चार-पांच लोग आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी उसने शोर मचाया तो ओमप्रकाश ,बहादुर व गोपाल उसे  बचाने के लिए आये तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। वही दूसरे पक्ष के खेमचंद खटीक ने मोहनलाल ,ओमप्रकाश ,बहादुरमल ,नंदलाल ,रामकिशन ,रामगोपाल ,गौरीशंकर ,मदनलाल ,रामनिवास ,सोनू ,हजारीलाल व अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षो के तीन तीन व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी  है।