खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़- राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद्मा शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में परिण्डे लगाये गये। अध्यापिका स्नेह मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में शीशम के पेड़ पर मूक पक्षियों के लिए परिण्डे का शुभारम्भ प्रधानाचार्य सरोज पूनियां वीर ने प्रिया शर्मा, अस्मत बानो, मैनाज बानू, रोशनी बानू व सन्तोष नाई सहित अभिभावकों के साथ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सरोज वीर पूनियां ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मूक पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है।
सुजानगढ़- राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद्मा शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में परिण्डे लगाये गये। अध्यापिका स्नेह मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में शीशम के पेड़ पर मूक पक्षियों के लिए परिण्डे का शुभारम्भ प्रधानाचार्य सरोज पूनियां वीर ने प्रिया शर्मा, अस्मत बानो, मैनाज बानू, रोशनी बानू व सन्तोष नाई सहित अभिभावकों के साथ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सरोज वीर पूनियां ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मूक पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है।