खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - थाना क्षेत्र के भापर गावं के पास सोमवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक
की मौके पर ही मौत हो गई।जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ ने बताया
की काजड़ा गांव निवासी संदीप मेघवाल अपनी बाइक पर सवार होकर सूरजगढ़ से वापस
अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान भापर गांव के पास उसकी बाइक असंतुलित होकर
फिसल गई जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सुचना पर पुलिस भी मौके
पर पहुंची और मृतक के शव को सरकारी अस्पताल मे लेकर आई।
0 टिप्पणियाँ