Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस सेवादल संस्थापक हार्डिकर की जयन्ती पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ

खबर - अमित तिवाड़ी
जयपुर। कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्वं. एन.एस.हार्डिकर की 128वीं जयन्ती के अवसर पर रविवार को प्रदेशभर में सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी कडी में जयपुर स्थित सेवादल कार्यालय में आयोजित गोष्ठी के दौरान हार्डिकर की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक राकेश पारीक ने कहा कि जिस प्रकार स्वं. श्री हार्डिकर ने  अंग्रेजी शासन के अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द की थी उसी प्रकार हमें भी आज साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी। उन्होने कहा कि देशभर में आज भय का माहोल बनाया जा रहा है। केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए पारीक ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के रूप में देश में आर्थिेक आपातकाल लगाने का काम किया है जिसके चलते चुनिंदा व्यापारियों को छोड देशभर का व्यापारी वर्ग,​ आम आदमी, किसान गृहण हर कोई परेशान व त्रस्त है। उन्होने कहा कि ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब एकजुट होकर एक बार पुन: प्रदेश व देश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए समर्पित होकर प्रयास करें ताकि देश् विकास के मार्ग पर प्रशस्त हो सके। विचार गोष्ठी में प्रदेश अति मुख्य संगठक व विभागों के प्रभार रामनिवास पूनिया, मुख्यालय प्रभारी अतुल शर्मा, सहप्रभारी कुंदन सिंह रावत, जयपुर शहर प्रभारी संंजय दीक्षित, श्रीमति अनोखी सैनी, जयपुर देहात प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश संगठक नरेन्द्र भाटी, हनुमान सहाय शर्मा, ब्रजकिशोर पाठक, रामसहाय सैनी, जयपुर देहात के मुख्य संगठक जगन्नाथ गौलाडा सहित बडी संख्या में सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर पोल्या ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ