Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भालोठ गांव में दबंगो ने मैन रास्ते पर किया अतिक्रमण

खबर - नरेंद्र स्वामी
ग्रामीणो ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग
ग्राम पंचायत के पाबंद के बावजुद किया अतिक्रमण
बुहाना।
निकटवर्ती गांव भालोठ में दबंगो ने गांव के मैन रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है अतिक्रमण के खिलाफ गांव के लोगो ने बुधवार को बैठक कर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। ग्रामीणो ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम व जिला कलैक्टर को लिखित शिकायत की गई। ग्रामीणो ने बताया कि भालोठ के सावर्जनिक रास्ते पर राजनैतिक अप्रोच रखने वाले दबंगो ने अवैध रूप से दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण की शिकायत करने पर दंबगो द्वारा चैतावनी मिलती है। अतिक्रमण से कई गांवो में जाने का रास्ता बंद होने से आने-जाने में परेशानियां उठानी पड रही है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत ने अतिक्रमणकारीयो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण नही करने के लिए पाबंध कर दिया था लेकिन वर्तमान में अतिक्रमणकारीयों ने प्रशासन के नियमो को ताक पर रखते हुए दुबारा अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीणो ने प्रशासन से अतिक्रमणकारीयों के लिए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई।