Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्याम भक्ति में झूमे भक्त

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। मुंडरू धाम में स्थित श्याम मंदिर मेंं सोमवार को बाबा श्याम को रिझाने के लिए भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजेश शर्मा के भजनों पर भक्तगणं बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए झूम रहे थे। श्री श्याम सेवा समिति सदस्य देशराज सिंह ने बताया कि श्री श्याम निष्काम सेवा ट्रस्ट दिल्ली द्वारा मूंडरू धाम में श्याम भक्तों के  ठहरने की व्यवस्था के लिए गोवर्धन धाम धर्मशाला की नीव रखी गई। जिसमें मूंडरू धाम में आने वाले श्याम भक्तों के ठहरने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर राकेश शर्मा,राहुल शर्मा, सुनील शर्मा,रामस्वरूप स्वामी,हनुमान स्वामी, देशराज सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।