Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुरीतियां मिटाने में नहीं मिल रहा प्रशासन का सहयोग: गुर्जर

गुर्जर समाज का तीन दिवसीय प्रांतिय अधिवेशन 18 से आसींद में
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
गुर्जर समाज सुधार कमेटी की ओर से राजस्थान प्रांत का तीन दिवसीय प्रांतिय अधिवेशन 18 से 20 मई तक आसींद के सवाईभोज मंदिर में होगा। यह जानकारी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई ने निजी रिसोर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। धाबाई ने बताया कि अधिवेशन में गुर्जर समाज की सर्वांगिण उन्नति के लिए आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज पिछड़ा हुआ है। कुरितियों का शिकार है। ऐसे में आरक्षण के साथ-साथ समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से गुर्जर समाज सुधार कमेटी बनाई गई है। कमेटी के अध्यक्ष व सवाईभोज मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज पिछड़ा समाज है। समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए समाज तो प्रतिबद्ध है, लेकिन पुलिस और प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है।  उन्होंने बताया कि समाज में अफीम सेवन अभी भी जारी है। समाज सुधार कमेटी इसकी रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के लिए पुलिस-प्रशासन से आग्रह करती है, लेकिन उनका सहयोग नहीं मिल रहा है। उनका कहना था कि पुलिस अफीम बैचने व खरीदने वालों पर तो कार्रवाई करती है, लेकिन पीने वालों पर नहीं। ऐसे में यह कुरीति अभी समाप्त नहीं हो रही। ऐसे ही बाल विवाह के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम तो स्थापित कर दिये, लेकिन सूचना देने वाले का नाम सामने आ जाता है। ऐसे में कोई दुश्मनी नहीं लेना चाहता है। इसके चलते लोग शिकायत नहीं कर पाते हैं। इसके चलते यह कुरीति भी समाप्त नहीं हो रही है। हालांकि लोगों में कुछ हद तक जागृति आई भी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कानून में निषेध निषेध है, उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। तब नशे पर पाबंदी लग सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में जागृति लाने के लिए अब तक गुर्जर समाज सुधार कमेटी पांच जिलों, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, बूंदी व चित्तौडगढ़ में 50 महा पंचायतें कर चुकी है। कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हरजीराम गुर्जर ने कहा कि नाता प्रथा जैसी कुरीति भी गुर्जर समाज में है। इस कुरीति के तहत लड़कियां बैची जा रही है। कमेटी इस प्रथा को खत्म करना चाहती है, लेकिन पुलिस दस प्रतिशत लेकर ऐसे मामलों को निबटा रही है। अन्य मामलों में भी पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल भडाना ने कहा कि गुर्जर समाज में व्याप्त कुरीतियों व रूढियों के निवारण के लिए किये गये निर्णयों की समीक्षा की जाकर आगे सामाजिक बदलाव लाने के अभियान को प्रांत व्यापी बनाने के लिए प्रांतस्तरीय अधिवेशन किया जा रहा है। इस अधिवेशन में महर्षि पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग फाउंडेशन के संस्थापक स्वामी कर्मवीर महाराज, सीकर के स्वामी दिनेश गिरी महाराज, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला व बिग बॉस के विजेता मनवीर गुर्जर का विशेष सानिध्य रहेगा। प्रेस वार्ता में, गुर्जर समाज सुधार कमेटी के पदाधिकारी व गुर्जर नेता उपस्थित थे।