Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जानकी नवमी मनाई

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
कस्बे के मंदिर श्री सीतारामजी में गुरुवार को जानकी नवमी (सीता नवमी) मनाई गई। मंदिर को आकर्षक सजाया गया। पार्षद कृष्णा शर्मा, नीतू महंत, पुष्पादेवी शर्मा, माया सैनी ने जानकी नवमी का उपवास रख आरती के दर्शन कर देश में सुख समृद्धि की कामना की। पं. नागरमल लोकनाथका ने बताया कि माता सीता वैशाख शुक्ल नवमी को प्रकट हुई थी इस दिन भगवान राम व माता जानकी की पूजा उपवास करने से तीर्थ स्थल के भ्रमण का फल मिलता है।