खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे
में संचालित निजी शिक्षण संस्थाओ में शनिवार को मातृत्व दिवस मनाया
गया। जीवेम ग्रुप द्वारा प्रबंधित पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय
में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य
अतिथि चिड़ावा नगरपालिका की अध्यक्ष मधु शर्मा थी अध्यक्षता जीवेम ग्रुप
की मैनेजिंग डायरेक्टर निरजा मोदी ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रम
शर्मा, घरड़ाना कला सरपंच अनिता रावत और डॉ स्नेहलता शेखावत मौजूद थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो समक्ष दीप
प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्राचार्य उम्मेद सिंह,कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा
और मोनिका दड़िया के
नेतृत्व में अतिथियों स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधु
शर्मा ,नीरजा मोदी ने माँ की महिमा का वर्णन करते हुए उसे ईश्वर के बाद के
समकक्ष बताया। कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों ने रंगारंग व सांस्कृतिक
प्रस्तुतियां दी। वही सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भी शनिवार को मातृत्व
दिवस का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संतोष
राठौड़ थी , अध्यक्षता प्राचार्य पुष्पा रोहिला ने की वही विशिष्ट अतिथि के
रूप में आरकेजेके बारासिया पीजी कॉलेज की व्याख्याता मोनिका शर्मा और पूनम
कटारिया मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो
के समक्ष दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान विधालय में पढ़ने वाले
विधार्थियो की माताओं की कैट वाक ,प्रश्नोत्तरी व डांस की प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया गया जिसमें नीरू भार्गव को सुपर मॉम ,रिंकू कानोडिया को
इंटेलिजेंट और अर्चना रोहिला को मिसेज परपल के ख़िताब से नवाजा
गया।कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा व शशि ने किया।अंत में संदीप शर्मा ने
आये हुए अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर सुनीता , दीपिका ,सुमन ,मणि
सहित अन्य महिलाएं व स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।