खबर - जगत जोशी
रावतसर:- कस्बे के भगत सिंह चैक के पास बुधवार को वाईनरी कम्प्यूटर सैटर का उदघाटन प्रधानाचार्य अनिता शर्मा, सुनिता भटैजा, मनीराम थोरी कैलाश सींवर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रवजलित कर किया। बाईनरी कम्प्यूटर सेटर के संचालक दीपक कुमार व नीतीश कुमार ने बताया कि इस सैटरं मे कम्प्यूटर के विभिन्न कोर्स जैसे आरएस सीआईटी, टाईपीगं, हार्ड वेयर, टैली,, सीसीसी आदि करवाये जायेगें। इस मौके पर जैपी दुधवाल, राजेन्द्र शर्मा, रविन्द्र गोदारा, सुरेन्द्र पंचार, भंवरलाल, औम सिंहाग, इन्द्रपाल डारा, सूरजमल राठौड़, अमित कुमार, प्रमोद शर्मा, प्रवीण कविता सहित अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
रावतसर:- कस्बे के भगत सिंह चैक के पास बुधवार को वाईनरी कम्प्यूटर सैटर का उदघाटन प्रधानाचार्य अनिता शर्मा, सुनिता भटैजा, मनीराम थोरी कैलाश सींवर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रवजलित कर किया। बाईनरी कम्प्यूटर सेटर के संचालक दीपक कुमार व नीतीश कुमार ने बताया कि इस सैटरं मे कम्प्यूटर के विभिन्न कोर्स जैसे आरएस सीआईटी, टाईपीगं, हार्ड वेयर, टैली,, सीसीसी आदि करवाये जायेगें। इस मौके पर जैपी दुधवाल, राजेन्द्र शर्मा, रविन्द्र गोदारा, सुरेन्द्र पंचार, भंवरलाल, औम सिंहाग, इन्द्रपाल डारा, सूरजमल राठौड़, अमित कुमार, प्रमोद शर्मा, प्रवीण कविता सहित अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थे।