Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जटिया स्कूल मे पीटीए मिटिंग

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः..
.सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ मे इस सत्र की तीसरी अध्यापक अभिभावक परिषद मिटिंग हुई। 257 अभिभावको की उपस्थिति मे विद्यालय की गत वर्ष की गतिविधियों पर मंथन किया गया। वही आगामी सत्र की वार्षिक योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।मुख्य अतिथि सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा चुरू श्रीमती सरिता आत्रेय ने अभिभावको से कहा कि आपका सौभाग्य है कि आपको राजस्थान का श्रेष्ठ सरकारी स्कूल का विकल्प मिला है। यंहां के संस्था प्रधान कमलेश कुमार तेतरवाल व उनकी टीम राजस्थान के लिए अनुकरणीय है। प्रधानाचार्य तेतरवाल ने अभिभावको को आहवान किया कि आप हमारे मे विश्वास रखें आपको निराशा नही होगी। जटिया स्कूल के विकास की आगामी पंचवर्षीय योजना बनाकर कार्य करेंगे। सभी अभिभावको को प्रगति पत्र देकर एक एक से कक्षाध्यापको एवं विषयाध्यापको द्वारा चर्चा की। पीटिए प्रभारी रामप्रताप ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर धांगड़ ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ