Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शेखावाटी में अपराधियों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। -ADG दिनेश एम एन


ATS & Anti-Gangster Forces Hold High-Level Crime Meeting in Sikar, ADG Dinesh MN Issues Strong Warning

सीकर पुलिस लाइन में एंटी टेरिरिज्म स्क्वायड , एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के ADG दिनेश एम एन  ने सीकर-झुंझुनूं पुलिस की हाई लेवल क्राइम मीटिंग ली।


मीटिंग में साफ संदेश दिया गया—

अब सिर्फ अपराधी नहीं, अपराध का पूरा नेटवर्क निशाने पर होगा।


सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत  और झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय की मौजूदगी में गैंगवार, नशा तस्करी और आतंकी गतिविधियों पर मंथन हुआ।

विदेशों से बैठकर फिरौती और धमकियां दिलवाने वाले गैंगस्टरों की भूमिका पर भी गहन चर्चा की गई।


ADG दिनेश एम एन ने कहा—

अब वारदात से पहले होने वाली रेकी, मददगार और फॉलोअर्स की चेन तोड़ी जाएगी।

जो सिर्फ गैंगस्टर को फॉलो कर रहे हैं, वे भी पुलिस के रडार पर होंगे।


मीटिंग में तय हुआ कि अपराधियों की अवैध संपत्तियां तोड़ी जाएंगी, नए कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई होगी और जिला व प्रदेश स्तर के इनपुट साझा कर एक्शन लिया जाएगा।


शेखावाटी में संदेश साफ है—

अब गैंगस्टर नहीं, कानून का राज चलेगा।