![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgle73uPOmJTg8Z9uvPNZkOC5FhFFUHe56UA8zrcUYzI39blQ-Yry7y7qGxuHm8zxDoF_Iaq5QNWoSMHWLNvESDLhoAdz8qpm8bZrfs5XFAmFpXCqUY-vTTPVc1Oim6ByR2f3pnbTHy6LI/s200-rw/rajsamachar+News.jpg)
बुहाना। निकटवर्ती धुलवा गांव के मैन बस स्टैट पर पीने के पानी की समस्या से निजात पाने के लिए शनिवार को भामासाहो के सहयोग से बने प्याउ का उदघाटन किया गया। कृष्ण मास्टर ने बताया की बस स्टेट पर आने वाले यात्रीयो को पीने के लिये पानी नही मिलता था जो की ग्रर्मी के अन्दर एक बडी समस्या उत्पन हो रही थी। जिसको लेकर मनोज व होशियार सिह बलवदा के सहयोग से प्याउ का निर्माण करवाया गया। जिसका शनिवार को उद्वघाटन मास्टर होशियार सिह ने किया। मुख्य अतिथि धुलवा संरपच लक्ष्मण रहे। इस मौके पर नन्द किशोर, अमरसिह, सुबे गिरघारी लाल समेत अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।