Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान पूनियां ने किया सहकारी समिति का उद्धघाटन


खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़सरी का बास में सहकारी समिति का उद्घाटन बुधवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान शुभाष पूनिया थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य सोमवीर लाम्बा ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में किढवाना सरपंच गोरखराम पूर्व जिप सदस्य सजनपाल फोगाट मौजूद थें। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का मलयारापन कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधान शुभाष पूनिया ने कहा की भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार है किसानो के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानो को उनके गांवो में ही सहकारी समितियां खोलकर बड़ी सौगात दी है। समिति के खुलने के बाद किसानो की इसमें ही खाद ,बीज उर्वरक मिल जाएगें। इस मौके पर प्रधान शुभाष पूनिया ने गांव में विकास के लिए दो लाख रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर सत्यप्रकाश, महेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच होशियारसिं ,मोतीलाल, बाबूलाल, इन्द्रसिंह व महेन्द्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।