खबर - जगत जोशी
रावतसर:- रावतसर पचायत क्षैत्र मे आगामी दो माह के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि आगामी 8 मई से 30 जून तक लगाये जाने वाले राजस्व लोक अदालतो के शिविर सम्बधित पंचायत के अटल सेवा केन्द्रो पर लगाये जायेगंें। इन शिविरो मे कुल 968 प्रकरणो को रखे जायेगें। 8 मई को ग्राम पचायत 15-16 केडब्ल्यूडी के शिविर मे 5, 9 मई को 99आरडी के शिविर मे 10 , 11 मई को 29 डीडब्ल्यूडी के शिविर मे 48 , 12 मई को चक भाखरावाला के शिविर मे 26 , 15 मई को 4 डीडब्ल्यूडी के शिविर मे 37 , 16 मई को 4 सीवाईएम के शिविर मे 28 , 17 मई को 22 एजी के शिविर मे 36 , 18 मई को रामपूरा मटोरिया के शिविर मे 32 , 19 मई को खेदासरी के शिविर मे 36 , 22 मई को निरवाल के शिविर मे 24 , 23 मई को खोडा के शिविर मे 28 , 24 मई को भैरूसरी के शिविर मे 24, 25 मई को न्यौलखी के शिविर मे 36, 26 मई को धन्नासर के शिविर मे 29 , 29 मई को पोहड़का के शिविर मे 37, 30 मई को मोटेर के शिविर मे 26, 01 जून को झेदासर के शिविर मे 29, 2 जून को दनियासर के शिविर मे 22 , 5 जून को हरदासवाली के शिविर मे 46 , 6 जून को नैयासर के शिविर मे 22 , 7 जून को पल्लू के शिविर मे 61 , 8 जून को धांधूसर के शिविर मे 22 , 9 जून को मोधूनगर के शिविर मे 19 , 12 जून को बरमसर के शिविर मे 40 , 13 जून को सरदारपुरा के शिविर मे 33, 14 जून को गंधेली के शिविर मे 29, 15 जून को पूरबसर के शिविर मे 20, 19 जून को मायला के शिविर मे 37 , 22 जून को केलनिया के शिविर मे 20 , 23 जून को लालपुरा के शिविर मे 20 , 27 जून को बिसरासर के शिविर मे 21 , 28जून को कनवानी के शिविर मे 24 , 29 जून को मालासर के शिविर मे 20 व 30 जून को चाईया के 21 प्रकरणो को शिविर मे रखा जायेगा। इन शिविरो मे सबसे कम 15-16 केडब्ल्यूडी मे कुल पाचं व सबसे अधिक हरदासवाली मे कुल 46 प्रकरणो को रखा जायेगा। इनमे 491 दावा , अपील , निगरानी तथा 477 प्रकरण अन्य प्रकार के रखे जायेगें।
0 टिप्पणियाँ